बक्सर खबर: गांव के एक युवक ने युवती की तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी। यह बात युवती के परिवार वालों को पता चली। इसकी शिकायत लेकर उसके दादा ऐसा करने वाले युवक के घर पहुंचे। दादा और परिजनों पर युवक के परिजनो ने भाला से हमला बोल दिया। जिसमें चार लोगों को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। सभी को आनन-फानन में सिमरी पीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
सूत्रों की मानें तो दुसरे पक्ष के भी तीन लोगों को गंभीर रूप से चोंटे आई है। मामला तिलक राय हाता ओपी के नियाजीपुर (तिसरीया के डेरा) का है। जहां रविवार दोपहर ढ़ाई बजे रामचन्द्र यादव(61) राम इकबाल पाठक के यहां शिकायत लेकर पहुंचे कि आपका बेटा रोहित पाठक मेरे पोती के साथ छेड़खानी कर रहे है। उसका फोटो बगीचे जाते वक्त फेसबुक पर डाल दिए हैं और इसके बारे में अनाप-सनाप प्रचार कर रहे है। इतना सुनते ही रोहित के पिता व परिजन भड़क गए। गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर लाठी डंडे चलने लगे। इसकी सूचना जैसे ही रामचन्द्र के परिवार को मिली वह दौड़े पहुंचे। दोनों तरफ से वार-प्रहार होने लगा। जिसमें रामचन्द्र यादव, बबन यादव, सत्यनरायण यादव व शुभनरायण यादव को भाला लगा। वहीं इस मारपीट में राम इकबाल पाठक के तरफ से तीन लोगों को चोटें आई है। पीड़िता के भाई गुड्डु यादव ने बताया कि हमलोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हमारी बहन इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास हुई है। परन्तु पिछले कुछ दिनों से रोहित पाठक काफी परेशान कर रहे है। बहन को घर से निकला मुश्किल हो गया है। अलग-अगल नम्बर से रात में दो बजे फोन कर धमकी देते है गंदी-गंदी बातें बोलते है। बगीचा और स्कूल में जाने के दौरान छूपकर उसकी तस्वीर मोबाइल से खीच कर फेसबुक पर लोड़ कर कहता है कि हमारी गर्लफ्रेंड है। शिकायत लेकर जाने पर उल्टे हमारे परिवार पर हमला कर दिए। जिसमें चार लोगों को भाला लगा है।
कहते है ओपी प्रभारी
बक्सर : तिलक राय हाता ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह कहते है मामला फोन से जुड़ा है। जिसका शिकायत लेकर जाने पर मारपीट हुई एक पक्ष से चार व दुसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए है। पीड़ित पक्ष का फर्द बयान लिया जा रहा है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।