डीएम के तेवर देख डाक्टरों को आया पसीना, नहीं बचेगा कोई

0
1202

बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह शनिवार को अचानक डुमरांव अस्पताल पहुंच गए। उनके आगमन से अचानक अस्पताल में शांति और डाक्टरों एवं कर्मचारियों में बेचैनी छा गई। और पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सब कुछ सुचारु रुप से चल रहा है। यह दर्शाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन बदहाल को छिपा पाना किसी के लिए इतना आसान नहीं था। डेढ़ घंटे तक एक-एक कमरे और एक-एक फाइलों को देखा जहां खामिया मिली वहां फटकार भी लगाई।

जहां सही पाया वहां विभाग को और बेहतर करने के लिए सुझाव दिए। मीडिया के बातचीत में डीएम ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था काफी लचर है। सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। डाक्टर अनुपस्थित रह रहे हैं। जिसको लेकर डीएस गिरीश सिंह व प्रबंधक चन्द्रेखर अजाद को चेतावनी दी जा चुकी है। अगर व्यवस्था सही नहीं हुई तो फिर आपलोगों ही इसके जिम्मेदार होगें उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
गलत हुआ भुगतान तो डीएस का कटेगा वेतन
बक्सर खबर। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने दंत विभाग को बंद पाया। पूछा तो डीएस ने कहा सप्ताह में चार दिन का प्रावधान है। इतने में किसी ने कहा इसके डाक्टर आशुतोष सिंह हैं। जो आते ही नहीं। स्वास्थ्य प्रबंधन ने सफाई दी आते हैं। लेकिन डीएम ने अंदर देखा तो पता चला मशीने बंद हैं। उनका कनेक्शन ही नहीं हुआ। वे बोले मशीन को देख कर लगता है कि आजतक इस्तेमाल ही नहीं हुआ। उन्होंने डीएस को चेतावनी देते हुए कहा अगर अनुपस्थित लोगों का भुगतान हुआ तो आपकी वेतन से वह राशि वसूल होगी।
वायोमेट्रिक सिस्टम से हजारी बनाने वालों को ही मिलेगा वेतन
निरीक्षण के दौरान डीएम को एक ही शिकायत मिलती रही। अनुपस्थिति व कुव्यवस्था के सवाल पर डीएम राघवेन्द्र बोले चाहे कोई भी वायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी नहीं बनी तो वेतन नहीं मिलेगा। सिर्फ हाजरी ही नहीं रोज मरीजों की रिर्पोट अस्पताल प्रबंधन देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here