बक्सर खबर : जिले कुछ थानेदारों पर गाज गिरने का खतरा मडरा रहा है। क्योंकि वे कानूनी अवमानना के दोषी हो गए हैं। यह प्रकरण लोक शिकायत निवारण अधिनियम से जुड़ा है। सूचना के अनुसार जिले के कई थानेदार बार-बार आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। जिसकी शिकायत डीएम और एसपी से की गयी है। सूत्रों के अनुसार डुमरांव अनुमण्डलीय लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी ने थानेदारों के खिलाफ नोटिस भेजा है।
सुनवाई के दौरान थानेदारों के उपस्थित नहीं होने से शिकायत का निवारण नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने डीएम और एसपी को नोटिस भेजा है। नोटिस में लिखा गया है कि डुमरांव, सिमरी, नावानगर, कृष्णाब्रह्म, ब्रह्मपुर, बगे, सिकरौल के थानेदार सूचना के बावजूद नही पहुंच रहे। कारण पूछने पर कहते हैं कि पदाधिकारी पहुंच रहे है। हलांकि पिछले तीन माह में कोरानसराय को छोड़कर किसी भी थाने से कोई नहीं पहुंचा। इस वजह से दर्जनों मामले लंबित पड़े हैं। मंगलवार को पदाधिकारी इसलिए भड़क गए क्योंकि थाने से जुड़े मामलों की सुनवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा है। कुमार ने बताया कि जहां सरकार लोक शिकायत निवारण को मजबूत करने जुटी है वहीं पुलिस पदाधिकारी इस को तरजीह नहीं दे रहे हैं। जिससे जनता का विश्वास विभाग के प्रति कमजोर हो रहा है।