मेडिकल कालेज का रास्ता साफ, जूलाई में ही भेजनी है एनओसी रिर्पोट : डीएम

0
780

बक्सर खबर: डुमरांव में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है। माह के अंत तक हर हाल में जमीन का एनओसी लेने के लिए रिर्पोट सचिावलय को भेजनी है। जिसके तहत शनिवार को डुमरांव पहुंच डीएम राघवेन्द्र सिंह ने हरियाणा फार्म स्थित 25 एकड़ के उस भू-भाग का निरीक्षण किया। जिस पर मेडिकल कालेज खोला जाना प्रस्तावित है। डीएम ने भू-भाग का निरीक्षण कर इसे मेडिकल कालेज के उपर्युक्त बताया तथा कहा कि इसकी प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाएगी। उन्होंने पशुपालन विभाग से इस जमीन के एनओसी के लिए जल्द प्रयास करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जमीन का एनओसी मिलने के साथ ही इस जमीन पर मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह मेडिकल कालेज इलाके के लिए वरदान होगा।

ज्ञात हो कि बक्सर के सांसद सह केन्द्रीय राज्य स्वास्थ मंत्री अश्विनी चैबे के प्रयास से जिले में मेडिकल कालेज खोलने की स्वीकृति मिली है। इसके बाद लंबे समय से जमीन की तलाश हो रही थी। सांसद के पिछले डुमरांव दौरे में ही मेडिकल कालेज खोलने के लिए जमीन की तलाश पूरी हुई थी। वे स्वयं हरियाणा फार्म स्थित पशुपालन विभाग के खाली पडे 25 एकड़ के भू-भाग का चयन मेडिकल कालेज के लिए किया गया। डीएम द्वारा इस भू-भाग का निरीक्षण किए जाने के बाद मेडिकल कालेज खुलने की उम्मीद और बढ़ गई है। जिससे शहरवासियों में हर्ष की लहर है। जिले में एक अदद मेडिकल कालेज व ट्रामा सेंटर की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here