बक्सर खबर। जीवन जीना एक कला है। इसके लिए जरुरी है आपका व्यवस्थित होना। तनाव भरे वातावरण में मन को एकाग्र करना और तन तथा मन दोनों को उर्जा देना। यह हैप्पीनेस कोर्स से ही संभव है। जिसका प्रशिक्षण आर्ट आफ लिविंग संस्था दे रही है। नए छह दिवसीय कोर्स का शुभारंभ इस माह की सत्रह तारीख से हो रहा है। बाजार समिति रोड में स्थित आर्ट आफ लिविंग के ज्ञान मंदिर में यह प्रशिक्षण होगा। इसमें शामिल होने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 18 से 80 वर्ष के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। जिसका शुल्क आठ सौ रुपये निर्धारित है। सुबह छह से 8:30 तक चलने वाले प्रशिक्षण का लाभ अवश्य लें। जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 9546383297 पर संपर्क करें।
दो पदाधिकारियों को दी गई विदाई
बक्सर खबर। आर्ट आफ लिविंग संस्था से वैसे अनेक लोग जुड़े हैं। जिनका दैनिक जीवन व्यस्तताओं से भरा है। ऐसे ही दो पदाधिकारी रविवार को फालो अप कोर्स में पहुंचे। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा। पिछले लंबे समय के अपने अनुभव को शेयर करते हुए इन अधिकारियों ने कहा हमारा प्रयास होगा। जहां रहे आर्ट आफ लिविंग से जुड़े रहें। इन पदाधिकारियों का पिछले दिनों जिले से तबादला हो गया है। जिन्हें संस्था द्वारा श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा लिखित अष्टावक्र गीता, अंग वस्त्र व पपीते का एक-एक पौधा दे विदाई दी गयी। आर्ट आफ लिविंग की योग शिक्षिका वर्षा पांडेय ने उन्हें यह उपहार प्रदान किया। इस मौके पर दीपक पांडेय, जेल अधीक्षक विजय अरोडा एवं अन्य स्वयं सेवी लोग उपस्थित रहे।