स्कूल में छात्र की पिटाई, मामला पहुंचा बाल संरक्षण इकाई

0
1182

बक्सर खबर। शहर के वीर कुंवर सिंह कालोनी में रहने वाले कक्षा दो के छात्र प्रांजल को उसे शिक्षक ने ऐसा मारा की पूरा चेहरा लाल पड़ गया। इसकी शिकायत उसके पिता राकेश कुमार ने बाल संरक्षण इकाई से की है। प्रांजल वर्ग दो का छात्र है। वह होलिस्टिक आफ लर्निंग स्कूल में पढऩे जाता है। सोमवार को भी वहां गया था। उसके शिक्षक प्रभाश कुमार सिंह ने उसे बुरी तरह मारा। जब बच्चा घर आया तो पिता यह देखकर भड़क गए। इसकी शिकायत उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई से की है। राकेश के अनुसार वे इटाढ़ी थाना के सिंधाबांध गांव के निवासी हैं। यहां उनका परिवार किराए पर रहता है।

इतना ही नहीं उसी स्कूल में उनका भतिजा भी पढ़ता है। उसके साथ भी मारपीट हुई है। पूछने पर बच्चे के पिता ने बताया मैं उनसे मिलने गया था। वे मिले नहीं तो फोन पर बात की। पता चला होमवर्क पूरा नहीं होने पर उसे मार पड़ी है। उसे कक्षा के और बच्चों से भी उसे पिटवाया गया। यह कहां का मानवीय व्यवहार है। खबर की तस्दीक के लिए आज मंगलवार की सुबह आठ बजे के लगभग शिक्षक के उपलब्ध नंबर पर बक्सर खबर ने भी बात करने का प्रयास किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। लेकिन, विद्यालय में बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार और अभिभावक से उचित तरीके से बात न करना विवाद को बाल संरक्षण इकाई तक ले गया। जो स्कूल और शिक्षक दोनों के लिए हित कारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here