बक्सर खबर। सिमरी के खंदरा पांडेयपुर में शुक्रवार को पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किए। जिनपर तीन हरे पेड़ों को काट लकड़ी लादी गई थी। किसी युवक ने यह सूचना पुलिस को दी। तीन दिन से अनवरत सरकारी जमीन पर लगे शीशम के पेड़ों को काटा जा रहा है। इसके पीछे एक पूर्व प्रमुख का हाथ है। पुलिस ने एहतियातन उस लकड़ी को जब्त कर लिया। पूछने पर सिमरी के थानाध्यक्ष ने कहा पूछताछ व जांच का क्रम चल रहा है।
पकड़े गए लोगों का कहना है वे वृक्ष हमारे निजी थे। उनसे इसके साक्ष्य मांगा गया है। वहीं इसकी सूचना मीडिया को देने वाले सूत्र ने बताया फिलहाल वाहन व लकड़ी को रोककर रखा गया है। अन्य लोगों को छोड़ दिया गया है। अब पुलिस की जांच में क्या सत्यता सामने आती है। यह तो आने वाला समय बताएगा।