बक्सर खबर। 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को किला मैदान में मनाया गया। प्रात: नौ बजे कला व संस्कृति मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकृष्ण ऋषि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड़ की सलामी ली। जिला प्रशासन द्वारा तैयार अभिभाषण को उन्होंने पढ़ा। जिसमें नाली और पेयजल की बात कही गई। मुख्य रुप से सात निश्चय की योजनाओं पर उन्होंने विशेष जोर दिया। कौशल विकास योजना, स्टूडेंट कार्ड योजना का हवाला दिया। 220 को इसके तहत लोन मिला है।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना के तहत जिले में 8924 बेरोजगार युवकों को एक हजार की सहायता दी जा रही है। सरकारी आंकड़ों से भरे भाषण में उन्होंने बार-बार राज्य सरकार को विकास की सरकार का दर्जा दिया। उनके साथ कार्यक्रम में सदर विधायक संजय तिवारी, डीएम राघवेन्द्र सिंह, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ केके उपाध्याय आदि मौजूद रहे। मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय में डीएम ने, एसपी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, डीएसपी आवास, नगर थाना, आदि जगहों पर झंडा फहराया गया।