बक्सर खबर। शहर के मध्यम में बसे निबंधन कार्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। यह बात जिला प्रशासन को नागवार गुजरी है। नतीजा सरकारी महकमा हरकत में आया है। अनुमंडल कार्यालय से सटे होने के कारण यहां सबकी नजर टिकी हुई है। सूचना है कि जल्द ही निबंधन कार्यालय परिसर में लगी दुकानों को हटाया जाएगा। इस आग्रह का पत्र निबंधन पदाधिकारी के स्तर से एसडीओ को लिखा गया है। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग यह पता लगाने में जुटे हैं। ऐसा क्यूं हो रहा है। पहले तो ऐसा कभी नहीं हुआ।
लेकिन सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले एक बड़े साहब निरीक्षण करने आए थे। मेन रोड से जैसे ही निबंधन कार्यालय की तरफ उनकी गाड़ी चली। रास्ता जाम, दोनों तरफ गुमटी, निबंधन कार्यालय पहुंचते-पहुंचते इतनी जगह नहीं बची कि वहां गाड़ी घुमाई जा सके। जब यह स्थिति बड़े अधिकारी ने देखी तो उन्होंने कहा कार्यालय के आस-पास की व्यवस्था भी देखनी होती है। नतीजा बड़े स्तर पर यहां सफाई होने जा रही है। वह कितनी प्रभावी होगी, यह तो आने वाला समय बताएगा। क्योंकि यहां जमे लोग भी आज नहीं वर्षों से टीके हैं।