जल्द जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम, बूथ पर जमा होगा फार्म

0
520

बक्सर खबर। अगर आप 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं। तो आपका नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। क्योंकि देश के भविष्य की सरकार के आप चयनकर्ता हैं। आपके पास मौका है अपना नाम सूची में दर्ज कराने का। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संबंधित बूथ पर बूथ लेवर ऑफिसर मौजूद रहेंगे। उनके फार्म 6 प्राप्त कर नाम जोडऩे का आवेदन दिया जाएगा। इसी तरह नाम हटाने के लिए 7 एवं किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए फार्म 8 भरना होगा।

अभियान का लाभ 28 अक्टूबर अर्थात उस माह के अंतिम रविवार तक उठाया जा सकता है। अगर आवेदक चाहें तो www.nvsp.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैसे छात्र जो हाल में युवा हुए हैं। अथवा वैसी युवतियां जिनकी हाल में शादी हुई है। वे संबंधित जगह पर अपना आवेदन जमा करें। साथ ही पुराने स्थान से उसका विलोपन भी कराएं। ध्यान रहे अगला रविवार 23 सितम्बर को है। अधिक जानकारी के लिए अपने बीएलओ से संपर्क करें। जनहित में यह सूचना आगे प्रसारित करने में सहयोग करें। बक्सर खबर को यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी के के उपाध्याय ने दी। बुधवार को इसके लिए सदर अनुमंडल के सभी बीएलओ की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here