नन बैंकिंग कंपनी ले गई 12 लाख, जमा कर्ताओं ने की शिकायत

0
674

बक्सर खबर। नन बैंकिंग कंपनी ने अपने जमा कर्ताओं को बाहर लाख का चुना गया है। इसकी शिकायत डुमरांव थाने में दर्ज की गई है। डुमरांव राजगढ़ चौक के रहने वाले अरुण कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत दो दिन पहले डुमरांव थाने में दर्ज कराई है। आवेदन के साथ लगभग अन्य 18 लोगों ने भी हस्ताक्षर कर इस पर सहमती जताई है। वे सभी भी ठगी के शिकार हुए हैं। अरुण गुप्ता के अनुसार विबग्योर गोल्ड लिमिटेड नाम की कंपनी में कुलदीप रियल ट्रेडर्स द्वारा हमारे रुपये जमा करा गए। डुमरांव चौक रोड के रहने वाले आशुतोष उर्फ पंकज कुमार ने भरोसा दिया था।

आप रुपये हमारे रिस्क पर जमा करें। कंपनी कहीं जाए हम तो यही रहेंगे। मैंने 63 हजार रुपये जमा किए। पिछले तीन साल से हमें जमा अवधि पूरा होने का आश्वासन दिया गया। अब रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। उनका साथ विरेन्द्र सिंह दे रहे थे। जो अपने आप को कंपनी के सीनियर अधिकारी बताते थे। उनका भी कहीं पता नहीं है। पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सभी आवेदकों को मिलाकर इन लोगों ने 12 लाख से अधिक रुपये का गबन किया है। मामले की जांच हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here