जवान की हत्या पर उग्र हुए एबीवीपी कार्यकर्ता फूंका पाक का झंण्डा

0
155

बक्सर खबर: शुक्रवार को एबीवीपी सिमरी इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीएसएफ के जवान नरेंद्र सिंह की कायराना एवं बर्बरता पूर्ण हत्या के खिलाफ पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया। जिसका नेतृत्व परिषद के विभाग संयोजक दीपक यादव ने किया। पीएम मोदी से एक के बदले सौ आॅखों को लाने की मांग। कार्यक्रम अध्यक्षता सिमरी इकाई के नगर मंत्री जितेंद्र चैधरी ने किया। झंडा जलाने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें को संबोधित करते हुए दीपक यादव ने कहा की पाकिस्तान ने फिर कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए जम्मू संभाग के सांबा जिले के रामगढ़ सब सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलाबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान का पार्थिव शरीर भारत को सौंपने के बजाय उसके साथ बर्बरता किया है।

शहीद के गले को चाकू से रेतने के साथ उनकी एक आंख को भी निकालने की कोशिश की गई। यह पहली बार है जब जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के किसी जवान के पार्थिव शरीर से दुश्मन ने इस प्रकार की हरकत की है। यह कायराना हरकत पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का हाथ है। मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष पंकज दुबे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान शहीद नरेंद्र सिंह के साथ पार्थिव शरीर के साथ जो बर्बरता की गई है वह शर्मनाक है। सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मौके पर नगर मंत्री जितेंद्र चैधरी नगर कार्यालय मंत्री लक्ष्मण राम डुमराव नगर मंत्री अभिषेक पाठक एसएफडी प्रमुख मृतन कुमार समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया। मौके पर नगर सह मंत्री अमित पांडे, सुधांशु सिंह, एसएफडी प्रमुख धर्मवीर पाण्डेय, कालेज मंत्री गोलु दुबे, अमित, दिलीप, अनुज, दीपक, हिमांशु, आनंद, पंकज, अभिषेक, राकेश, अमित, रंजीत, सुधांशु दीपक, हिमांशु समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here