बक्सर खबर। पर्यावरण की चिंता हम सभी को करनी चाहिए। दूषित हो रहे वायुमंडल को स्वच्छ करना हम सभी की जिम्मेवारी है। अगर हम अभी से सक्रिय नहीं हुए तो समस्या इतनी विकराल हो जाएगी कि इससे निजात पाना किसी के बस में नहीं रह जाएगा। इसका सबसे सरल तरीका है वृक्ष लगाना। इस नेक पहल की तरफ ध्यान दिया है अहिरौली के पास स्थित प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल स्कूल ने।
विद्यालय प्रबंधन ने यह लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक माह लोगों के बीच वृक्ष लगाने के लिए पौधों का वितरण किया जाएगा। इसकी शुरूआत वामन द्वादशी के मौके पर हुई। विद्यालय के निदेशक राजेश पांडेय व शैलेश पांडेय आदि ने मिलकर इस क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में घूमकर लोगों को पौधे प्रदान किए। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक भृगुनाथ दुबे, रामाशंकर सिंह, रमेश पांडेय और महेश सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।