बक्सर खबर। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। रात में जरुरत पडऩे पर अब किसी भी मरीज के परिजनों को आसानी से एंबुलेंस उपलब्ध हो जाया करेगी। क्योंकि शहर के युवाओं ने रात्रि एंबुलेंस सेवा की शुरूआत कर दी है। यह पूरी तरह नि:शुल्क होगी और आपके सहयोग से चलेगी। जरुरतमंद लोग किसी भी वक्त संपर्क(9122810001) कर सकते हैं। युवा सेवा शक्ति संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर इसका शुभारंभ कराया गया। जन सहयोग से यह नेक कार्य बड़े ही परिश्रम के बाद शुरू हो पाया है।
संस्था के युवा समाजसेवी रामजी सिंह ने कहा कि हम उन लोगों का बहुत ही आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस कार्य में हमारी मदद की। संतजान स्कूल डुमरांव के निदेशक डा. रमेश सिंह ने झंडी दिखा एंबुलेंस का शुभारंभ किया। भगत सिंह की याद में देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ। जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। मौके पर कुमार नयन, भाजपा के शंभु पांडेय, नगर कोतवाल हरेन्द्र सिंह, शिक्षक रामबिहारी सिंह, संतोष जी, माइकल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।