बक्सर खबर। आज 29 सितम्बर है। अर्थात सर्जिकल स्ट्राइक का दिन। जब देश के जाबांज जवानों ने दुश्मनों का करारा जवाब दिया था। इस मौके पर शहर के बीबी हाई स्कूल के मैदान में आर्मी के अधिकारी सूबेदार मेजर किशन कुमार थापा छात्रों के बीच पहुंचे। अपने अनुभव को उनके साथ साझा किया और बच्चों को सेना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जो देश हित मे कार्य करता है और हँसते- हँसते देश के लिए कुर्बानी देता है वह मर के भी नही मरता बल्कि अमर हो जाता है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मन लगाके पढ़ो, योग्य बनो, भारतीय सेना को जॉइन करो और अपने देश का नाम रौशन करो।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण बिहारी राय ने बच्चों को बताया कि वो मन वचन और कर्म से सेनाधिकारी के बातों को आत्मसात कर अपने उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। डॉ. श्वेत प्रकाश ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने इरादों को देशहित में मजबूत बनाने पर जोर दिया तथा सूबेदार मेजर को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इस विद्यालय के शिक्षकगण डा. जयशंकर राय, वीरेंद्र तिवारी, कमल कुमार, अरुण सिंह, लक्ष्मण सिंह, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अमिताभ चन्द्र मिश्र, मनोज कुमार, धनंजय तिवारी आदि शिक्षक एवं समस्त छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।