बक्सर खबर: रविवार को संत जाॅन सेकेन्ड्री +2 स्कूल डुमरांव में जिला कन्फ्रेंस का में बोलते हुए आॅल इंडिया पाॅब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ऐसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. डी.के.सिंह ने कहा कि हमारे संस्थान में देश के विभिन्न 40 हजार प्राईवेट विद्यालय जुडें है। आप सबों के उर्जा और विद्यवता के कारण ही प्राईवेट स्कूल की पूछ बढ़ रही है। सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा देना सरकार का काम है परन्तु यह प्राईवेट स्कूल कर रहे है। क्योंकि 1980 के बाद सरकारी स्कूल के शिक्षकों की स्थिति बेहतर हो गई। परन्तु शिक्षा का स्तर गिरा दिया गया। बिहार में अगर प्राइवेट स्कूल नही होते तो शिक्षामंत्री होते परन्तु शिक्षा न होता। स्कूल का काम है बच्चों का भविष्य सवारना परन्तु यहां सरकारी स्कूल में भारत का भविष्य विगाडा रहा है।
सरकार प्राईवेट स्कूलों को टार्चर कर रही है। जो सरकार प्राईवेट स्कूलों को एक ग्लास पानी मुफ्त नही दे सकती वह हमारी जांच कैसे कर सकती है। इसलिए सरकार और प्रशासन के दमनकारी नितियों के खिलाफ 1992 से लड़ते आ रहे है। अब सबकों एजूट होकर आगे आना होगा। प्रदेश सचिव सह संत जाॅन सेकेन्ड्री $2 स्कूल डुमरांव डायरेक्टर रमेश सिंह ने कहा कि आॅखें बंद कर लेने से मुसिबत टल नही जाती। बिना मुसिबत आए आॅखें खुलती नही। समय आ गया है कि हम सभी साथी एकजूट हो कर मुसिबत आने से पहले। प्रशासन और सरकार की दमनकारी नितियों के खिलाफ डट जाए। इससे पूर्व उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.डी.के.सिंह, प्रदेश सचिव रमेश सिंह, मिडिया प्रभारी नीता सिन्हा, जिलाअध्यक्ष वैदेही श्रीवास्तव, संत जाॅन सेकेन्ड्री स्कूल डुमरांव के प्रचार्य नीशा सिंह, कौशकी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरा जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अतिथियों को पुष्प, बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।