इंदौर महायज्ञ की जलयात्रा 19 को, 18 से शुरू हो जाएगी संतो की कथा

0
429

यज्ञ स्थल पर 120 फीट लम्बा, 120 फीट चौड़ा और 75 फीट ऊंचा यज्ञशाला का निर्माण कार्य चल रहा है।
बक्सर खबर। ईटाढ़ी के इंदौर में चल रहे पूज्य जीयर स्वामी जी के चातुर्मास व्रत का समापन नजदीक आ गया है। यहां लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीरामानुज सहस्त्राब्दिस्मृति महोत्सव का आयोजन हो रहा है। महायज्ञ की जलयात्रा 19 अक्टूबर को निकलेगी। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया यज्ञशाला में 125 हवनात्मक कुंड बनाया जा रहा है। यज्ञशाला सोलह तल्ले की होगी। साथ ही साथ अनेकानेक विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सुनिश्चित है।

18 अक्टूबर से ही धर्माचार्य, कथा प्रवक्ताओं और विद्वानों द्वारा कथा प्रवचन का शुभारंभ हो जायेगा। सुबह 07 से रात्रि 10 बजे तक अलग-अलग कथा प्रवक्ता द्वारा क्रमश: योग शिविर, कर्मकांड पर प्रवचन, ज्योतिष पर प्रवचन, रामानुजीय श्रीवैष्णव संदेश, मानव संदेश, मानवधर्म संदेश, वेदांत दर्शन, श्रीमद्भागवत गीता संदेश, श्रीरामायणम् संदेश, श्रीमद्भागवत महापुराण संदेश, भागवतचरित संदेश, श्रीरामचरितमानस कथा, श्रीमद् बाल्मीकिय रामायण कथा, श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत कथा, श्रीमद्भागवद्गीता कथा, श्रीविष्णु पुराण कथा, श्रीरहस्य – ग्रंथों पर प्रवचन और श्रीसम्प्रदाय व श्रीवैष्णव सम्प्रदाय पर संदेश होगा। पूज्य जीयर स्वामी जी का उपदेश 18/10/2018 से 24/10/2018 तक, संध्या 05:15 से 05:30 के मध्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here