बक्सर खबर। बिहार बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2018-19 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 2019 के फरवरी माह में शुरू होगी। फरवरी से इंटर एवं 21 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होगी। 6 से प्रारंभ होने वाली इंटर की परीक्षा 16 तक चलेगी। 21 से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 28 तक। विभाग के राज्य निदेशक आंनद किशोर ने आज शुक्रवार को यह घोषणा की।
जिसमें कहा गया है कि 13 लाख 492 छात्र इंटर एवं 16 लाख 57 हजार छात्रों ने इस वर्ष परीक्षा फार्म भरा है। मैट्रिक की परीक्षा प्रोग्राम कुछ इस तरह है। 21 को दोनों पालियों में अंग्रेजी, 22 को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान। इसी तरह दो-दो पलियों में क्रमश: 23 को विज्ञान, 25 को गणित, 26 को मातृभाषा एवं हिन्दी, 27 को द्वितीय भारतीय भाषा एवं 28 को सातवें दिन ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।