बक्सर खबर। पंचकोश मेले के दौरान एक तरफ लोग श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पसीना बहा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उच्चके श्रद्धालुओं का सामान चुरा रहे हैं। बुधवार की शाम नदांव पोखरा के पास विश्राम कर रहे श्रद्धालु महिलाओं के सामान चोरी करते चोर पकड़ा गया। लेकिन लोगों को धक्का देकर वह भाग निकला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर गई और हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस चली आई। चोर का पता लगाना की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई। मेला के दौरान जिन लोगों को सुरक्षा में लगाया गया था। वे शाम होने से पहले ही वहां से निकल चुके थे। इस वजह से चोर-उच्चके अपनी वाली कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने सतर्कता बढ़ाई तो नदांव में मंदिर और तालाब के पास रात गुजार रहे लोगों ने राहत की सांस ली।