नशा मुक्ति अभियान का अलख जगाने बक्सर पहुंचे डीजी पांडेय

0
240

बक्सर खबर। पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय आज बक्सर पहुंचे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सड़क मार्ग से बक्सर आने के दौरान डुमरांव के प्रतापसागर में रुके। वहां यूथ ब्रिगेड के बैनर तले समारोह आयोजित था। श्री पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा शराब की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन, उसके सेवन पर तब रोक लगेगी। जब जनमानस साथ खड़ा हो जाएगा। यूथ ब्रिगेड के सदस्य सह सामाजिक संगठन(परिवर्तन एक पहल) के जिलाध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही शराबबंदी के प्रति जागरूकता फैलेगी। कार्यक्रम में नागा यादव, अखिलेश यादव, उपेंद्र गुप्ता, कन्हैया केशरी, सुनील यादव, चनरौजित यादव, सुग्रीव यादव, महेंद्र यादव इत्यादि बहुत से युवाओं ने मशक्कत की।

प्रताप सागर के कार्यक्रम में पहुंचे श्री पांडेय

नेत्र जांच शिविर का किया शुभारंभ
बक्सर खबर। श्री पांडेय का रविवार दौरा काफी गहमा-गहमी भरा रहा। वे बक्सर पहुंचे तो रामरेखा घाट के समारोह में शामिल होने पहुंचे। दूसरा कार्यक्रम सोहनी पट्टी के महिपाल पोखरा के पास आयोजित था। वहां ग्राम सुधार समिति ने आंख के मरीजों के लिए मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया था। उद्घाटन करने पहुंचे श्री पांडेय ने कहा अच्छा प्रयास है। सामाजिक रुप से ऐसी पहल करने वालों को धन्यवाद देता हूं। लेकिन, समाज को सुधारने के लिए जरुरी है। नशे के सेवन पर रोक लगाई जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु चतुर्वेदी और संचालन संस्था के सचिव डा. दिलीप कुमार सिन्हा ने किया। शिविर में पचास ऐसे मरीजों का चयन किया गया। जिनकी आंखों का मुफ्त आपरेशन होगा और लेंस लगाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सुधीर कुमार सिन्हा, अनुराग त्रिवेदी, मिंटू पांडेय, रामजी राय, सत्यराज सिन्हा, सुनीता सिन्हा, नीलम देवी, मनाको देवी, तन्नु, सलोनी, सुरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here