बक्सर खबर। सदर प्रखंड के अहिरौली मध्य विद्यालय में सात शिक्षक बहाल हुए। लेकिन उसी समय राज्य सरकार का आदेश आ गया। 1 जुलाई 2006 के बाद की सभी नियुक्तियां रद्द की जाती हैं। लेकिन कुछ शिक्षक मध्य विद्यालय अहिरौली की मिली भगत से बैक डेट में योगदान कर गए। इसकी शिकायत किसी ने सरकार से कर दी। मामला निगरानी की जांच में पहुंच गया। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में उस बहाली को गलत करार दिया है।
इस वजह से सात शिक्षा मित्रों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया है। इस माह की आठ तारीख को औद्योगिक थाने में निगरानी ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बबन पांडेय को भी अभियुक्त बनाया गया है। सेवानिवृत होने के बाद भी उनसे पूछताछ का सिलसिला चलेगा। जांच आगे बढ़ी तो कुछ और जिम्मेवार लोग जेल जा सकते हैं। फिलहाल प्रशासन क्या कर रहा है। यह तो आने वाले वक्त में ही बताएगा।