बक्सर खबर। पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने कुछ दिन पहले मोबाइल दुकान का शटर तोड़ लगभग दस लाख रुपये मूल्य की चोरी की थी। इसका खुलासा तो होना ही था। जैसे ही फोन का इस्तेमाल शुरू हुआ। मुख्य आरोपी पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी रविवार को हुई। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी सरफराज हुसैन उर्फ सोनू को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। पुलिस के अनुसार चोरी के फोन को उसने अपनी बैग की दुकान में छिपा रखा था। उसके पास से कुल 34 फोन बरामद हुए हैं। जो उस दुकान से चोरी हुए थे। यह जानकारी पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दी।
उनके अनुसार दुकानदार ने फोनों के ई एम आई नंबर उपलब्ध कराए थे। जिसके आधार पर यह बरामदगी हुई। हालाकि शिकायत करने वाले दुकानदार ने जितने मोबाइल चोरी होने की बात कहीं थी। उतने फोन नहीं मिले हैं। पुलिस यह पता करने में जुटी है। सरफराज पुत्र अहमद हुसैन खलासी मुहल्ले का निवासी है। यह मेन रोड में महावीर मंदिर के पास आदर्श बैग हाउस चलाता है। हालाकि पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया चोरी में अभी किसी और की संलिप्तता सामने नहीं आई है। न ही उसने अभी तक किसी का नाम बताया है। इसका खुद का भी कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
कर्ज में दबा हुआ था युवक
बक्सर खबर। सोनू यह नाम किसी को चकमा दे सकता है। जबकि गिरफ्तार युवक का असली नाम सरफराज है। उसने मीडिया से बातचीत में कहा मैं एक लाख रुपये के कर्जे में था। कुछ दिन पहले मेन रोड में देना बैंक के पास स्थित मोबाइल दुकान में फोन खरीदने गया था। वहां बहुत से फोन रखे थे। मैंने सोचा फोन चोरी कर लू। इसे बेचकर मैं अपने कर्ज से मुक्त हो जाउंगा। लेकिन उसकी योजना धरी की धरी रह गई। पुलिस ने जो कुल 32 फोन जब्त किए हैं। उसमें से दो उसके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फोन हैं।