बक्सर खबर। प्रयाग राज में लग रहे अद्र्ध कुम्भ की तैयारी चरम पर है। 10 जनवरी से सर्व सिद्धी कुंभ प्रारंभ हो जाएगा। अगर जिले के श्रद्धालु या अथवा कोई भी सज्जन प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। बक्सर के महान संत पूज्य त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज का सेवा शिविर वहां लग गया है। श्रद्धालु वहां ठहर सकते हैं। उनके रहने खाने का पूरा इंतजाम किया गया है। यह शिविर 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। प्रतिदिन यहां जीयर स्वामी जी महाराज की कथा होगी।
इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी कथावाचक, संत महात्मा, विद्वान पहुंचेंगे। सेवा शिविर के महंत अयोध्या नाथ स्वामी के अनुसार मेला क्षेत्र में स्वामी जी का शिविर गंगा पार झूसी इलाके में है। जिसका पता है सेक्टर 12, पीपा पुल संख्या 17, अस्थाई थाना -अन्न क्षेत्र, अनंत माधव चौराहा, शंकराचार्य मार्ग से पश्चिम तथा अनंत माधव मार्ग से उत्तर। वहां शिविर की व्यवस्था देख रहे स्वामी जी के लोगों ने बताया यहां मेला क्षेत्र में ठंड का प्रभाव है। जो लोग यहां आए वे अवश्य अपने साथ कंबल चादर रखें।