खलिहान से बरामद हुई तेरह लाख की शराब

0
690

बक्सर खबर। शराब की तस्करी जोर-शोर से जारी है। बक्सर में इसकी आवक इतनी है कि यहां से गैर जिलों को आपूर्ति हो रही है। वजह जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। तस्कर शहर ही नहीं गांव तक पहुंच गए हैं। रविवार को मुफस्सिल थाना के नदांव गांव में पुलिस ने छापामारी की। एक खलिहान में पुआल के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी। तीन जगह से शराब बरामद हुई। जिसे ट्रैक्टर पर लाद चौसा स्थित मुफस्सिल थाना लाया गया। हालाकि शराब किसने वहां रखी थी। इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस के पास नहीं है।

लेकिन, गांव में सूत्र लगाए गए हैं। जिससे यह पता चले शराब कहां से आई। रोमियो नाम की यह विदेशी शराब कार्टून में पैक थी। पूछने पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया गुप्त सुचना मिली थी कि नदाव गांव के ं खलिहान में शराब से भरे कार्टून छुपाए गए हैं। तत्काल टीम गठित कर पुलिस टीम वहां भेजी गई। खोजबीन शुरू हुई तो रेलवे लाइन के बगल में एक खलिहान में पुआल से ढककर शराब से भरे कार्टून मिले। कुल तीन जगह से शराब बरामद हुई। गिनती की गई कुल 260 कार्टून 180 एम एल की क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब थी। एक कार्टून में 48 शीशी के हिसाब से 12480 शीशी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में लगभग 13 लाख रुपये होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here