शहर में जाम की समस्या को लेकर डीएम ने बुलाई विशेष बैठक

0
298

बक्सर खबर। जिला मुख्यालय में आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। इसके कई कारण हैं। यहां का ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त है। शहर में कहीं पार्किंग की जगह नहीं है। यही नहीं सड़क के किनारे इतना अतिक्रमण है। जिसके कारण लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को विशेष बैठक बुलायी है। 8 जनवरी को समाहरणालय के सभा कक्ष में अपराह्न 4 बजे से आहूत बैठक में बस एसोसिएशन, ट्रक ऐसोसिएशन, आटो एसोसिएशन, शहर के सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों जैसे परिवहन विभाग, नगर परिषद, यातायात निरीक्षक, मोटर वाहन निरीक्षक, मुख्य पार्षद, नगर कोतवाल आदि सभी को आमंत्रित किया गया है। कौन सी व्यवस्था लागू हो। जिससे समस्या का समाधान हो सके। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने आदेश जारी कर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। इसको लेकर सीमेंट व्यवसायियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। एक बार पुन: जिला प्रशासन ने बैठक आहूत की है। अगर किसी के पास कुछ विशेष सुझाव हो तो वह बैठक में अनुमति ले शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here