बक्सर खबर। चौसा का पशु मेला बंद होगा या चलेगा। इसकी चर्चा इन दिनों जोरो पर है। क्योंकि पुलिस ने मेला मालिकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस कागजी न सही पर चेतावनी भरा है। सूचना के अनुसार पुलिस ने सभी मेला मालिकों से पूछा है। किसके आदेश से मेला चालू हुआ। अगर आपके पास इसका लाइसेंस है तो पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करें। अन्यथा मेला को खाली करें। फिलहाल उन्हें कुछ समय दिया गया है। लेकिन अगर समय रहते जवाब प्रस्तुत नहीं हुआ। अथवा लाइसेंस न होने की स्थिति में मेला बंद नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस संबंध में पूछने पर सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया मेला मालिकों से इसका जवाब मांगा गया है। अगर वे लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। पाठकों को यह ज्ञात होगा कि मेला के नियमों का पालन नहीं करने के कारण पिछले वर्ष पशु क्रुवेल्टी की टीम ने इसे बंद कराया था। लेकिन, पिछले माह मेला दुबारा चालू हो गया। ऐसा करने वालों को लाइसेंस कहा से मिला। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ऐसे में मेला मालिकों से पुलिस ने जवाब मांगा है। लेकिन, यह भी कहा गया है कि अगर आपके पास उचित कागजात हों तो आप मेला चला भी सकते हैं।