पांच आटो, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद
बक्सर खबर। पुलिस ने बारह युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 आटो, एक बाइक और एक इंजन बरामद किया है। इनके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी अपराधी नवोदित हैं। इनमें से दो का पुराना आपराधिक इतिहास है। यह जानकारी आज सोमवार को एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने दी। अपने कार्यालय में उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित की और यह खुलासा किया कि यह सभी अपराधी वाहन चुराते थे। सदर डीएसपी सतीश कुमार को सूचना मिली। नदांव में कुछ लोग ऐसे हैं। जो अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसकी वजह बना चोरी का मोबाइल फोन। डीएसपी ने एक टीम गठित की। जिसने औद्योगिक थाना के नदांव में छापामारी की।
जहां से अमित कुमार पुत्र उर्फ भूअर कुमार ग्राम बरुणा, चंदन गुप्ता ग्राम कथकौली, बाबुजान राइन पुत्र रमजान , ग्राम कथकौली, ज्योति प्रकाश पुत्र जितेन्द्र यादव ग्राम निरंजनपुर, सभी थाना औद्योगिक, रोहित पांडेय शिवपुरी, फिरोज अंसारी, पुत्र शौकत अली कोइरपुरवा, गोविंद यादव निवासी बुधनपुरवा, सभी थाना नगर, किणु राम ग्राम अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक, बबलु कुमार गोड़ पुत्र कार्तिक गोड़ निवासी बुधनपुरवा थाना नगर, राजेश सिंह चौहान पुत्र बबन सिंह, ग्राम कोचाढ़ी, थाना राजपुर, रोहित दुबे पुत्र अमर दुबे, पांडेयपट्टी थाना मुफस्सिल, गंगा सागर गोड़ पुत्र अभय नारायण ग्राम खतिबा थाना इटाढ़ी। एसपी के अनुसार औद्योगिक थाना कांड संख्या 256/18 के सिलसिले में जांच चल रही थी। जिसमें यह सफलता मिली। इस कार्रवाई में दिनेश मालाकार, सुबोध कुमार, भगवान पांडेय, रामेश्वर प्रसाद आदि पुलिस पदाधिकारियों शामिल रहे।