बक्सर खबर। नौकरी पेशा व्यक्ति हमेशा खुश रहता होगा। ऐसी सोच बेमानी है। क्योंकि दुनिया में सबकुछ रुपये से नहीं प्राप्त हो सकता। हर व्यक्ति कहीं न कहीं कभी न कभी मजबूर होता है। लेकिन, किसी के सामने जब ऐसी मजबूरी आ जाए कि उसे पत्नी की हत्या करने के बारे में सोचना पड़े। इस पीड़ा अंदाजा लगाना बहुत कठिन है। ऐसे ही एक मजबूर पति ने डीएम से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा है। और पत्नी के उपचार के लिए छुट्टी मांगी है। अगर छुट्टी नहीं दे सकते तो कम से कम पत्नी की हत्या की अनुमति दे दो रे भाई। ताकि फिर मुझे छुट्टी मांगने की जरुरत न पड़े। यह दर्द है मध्य ग्रामीण बैंक की बकसड़ा शाखा के प्रबंधक का। उनका नाम मुन्ना प्रसाद है। पत्नी की किडऩी खराब हो चुकी है। उसका लगातार डायलीसीय हो रहा है।
ऐसे में पति ने विभाग से छुट्टी मांगी तो वहां से कहा गया आपको अभी छुट्टी नहीं दी जा सकती। बैंक की नौकरी करने वाले इस कर्मचारी का दर्द यह है कि उसकी शाखा वन वाली है। वह अकेला ही है जो शाखा चलाता है। विभाग के अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं। पत्नी बीमार है तो अक्सर उसे छुट्टी की जरुरत पड़ती होगी। इस मजबूरी में बैंक कर्मी ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, डीएम बक्सर, अपने जोनल अधिकारी सभी को प्रार्थना पत्र की प्रति भेजी है। उनका पत्र बक्सर खबर के हाथ भी लगा है। उनका नंबर तलाश कर उनसे भी फोन पर बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, गम के मारे इस व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। आश्चर्य की बात यह है कि 19 तारीख को भेजा गया उनका पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। लेकिन, यहां के स्थानीय अधिकारियों की अभी तक की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।