बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में यह परंपरा रही है कि अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है। इस परंपरा को अपने जिले में आगे बढ़ाते हुए डीएवी स्कूल ने विद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। जिन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके को यादगार बनाने के लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया।
उनकी मौजूदगी में विद्यालय के प्राचार्य आशिष कुमार ने ध्वज फहराया। इस दौरान छात्रों ने परेड का आयोजन किया। जिसका निरीक्षण सदर एसडीओ ने किया। उनके हाथों प्रीति सिंह, आशीष उपाध्याय समेत पन्द्रह छात्र-छात्राओं को बतौर इनाम चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम को गौरव प्रदान करने के लिए इन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। जिन्हें शौल दे सम्मानित किया गया।