वार्ड पार्षद विजय वर्मा की हत्या, रामबाग में घर के सामने मारी गोली

0
9548

बक्सर खबर। नगर के वार्ड नंबर 27 के पार्षद विजय वर्मा को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया है। यह घटना शुक्रवार रात 9:00 बजे के लगभग रामबाग में हुई। वे अपने घर के सामने ही खड़े थे। अचानक पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर सात-आठ गोली दाग दी।

मोहल्ले के लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उनकी मौत हो चुकी है। विजय वर्मा का चरित्र आपराधिक था। कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। घटना अब से थोड़ी देर ही पहले की है। इसलिए  कुछ विशेष जानकारी नहीं मिली है। सदर डीएसपी सतीश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर के घटना की पूछताछ कर रहे हैं।

सदर अस्पताल में मौजूद सदर डीएसपी घटना का मुआयना करते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here