बक्सर खबर। बढ़ते राजनीतिक दबाव को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों का ठहराव को इस जिले में विस्तार दिया है। जिसमें से एक डुमरांव तथा दूसरी रघुनाथपुर में रुका करेगी। इसकी सूचना आज हाजीपुर कार्यालय ने जारी की है। सूचना के अनुसार पटना – कोटा एक्सप्रेस अप रुट में दो मीनट के रुकेगी। उसका समय दिन में दोपहर 12:53 है। 55 में यहां खुल जाएगी। वापसी में 13238 कोटा -पटना एक्सप्रेस यहां शाम में 18:44 में पहुंचेगी, 46 में पटना के लिए रवाना हो जाएगी।
इसके अलावा पटना से मुंबई के बीच चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस रघुनाथपुर में रुका करेगी। हालाकि यह ट्रेन प्रतिदिन नहीं है। बावजूद इसके इसका ठहराव यहां दिया गया है। जिससे दूर से आने और जाने वालों को इसकी सुविधा मिलेगी। 82355 अप पटना-मुंबई एक्सप्रेस दोपहर 13:58 में रघुनाथपुर पहुंचेगी। दो बजे यहां से आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वापसी में इसका नंबर 82356 एक्सप्रेस होगा। जो दोपहर दो बजे यहां पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी। पत्र के अनुसार यह आदेश कोटा एक्सप्रेस का ठहराव 8 मार्च एवं सुविधा एक्सप्रेस का ठहराव 9 मार्च से प्रभावी होगा। 





























































































