प्रधानमंत्री करेंगे चौसा थर्मल पावर का शिलान्यास

0
901

बक्सर खबर। चौसा में बनने वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। इसकी तिथि निर्धारित हो गई है। शनिवार अर्थात 9 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास होने जा रहा है। एक दिन पहले मंत्रीमंडल की हुई बैठक में इस संयत्र को चालू करने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। 660-660 मेटावाट के दो प्लांट यहां लगाए जाने हैं। जिसके लिए 10 हजार 439 करोड़ का आवंटन दिया गया है। यह संयत्र 2024 में बनकर तैयार होगा। ऐसा बताया गया है।

केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह सांसद अश्विनी चौबे द्वारा यह जानकारी आज शुक्रवार को दी गयी। वे डुमरांव में गोकुल ग्राम योजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उनके अनुसार यहां 75 एकड़ जमीन पर गोकुल ग्राम योजना शुरू हो रही है। यह बिहार का इकलौता केन्द्र है। यही नहीं मेडीकल कालेज भी बनाया जाना है। जिसके लिए 25 एकड़ भूमि आवंटित हुई है। इसका शिलान्यास भी होगा। मंत्री के अनुसार इसका कुल बजट ढ़ाई सौ करोड़ का है। इसके अलावा शनिवार को पुराना अस्पताल में बने नर्सिंग कालेज का उद्घाटन भी होना तय हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here