बक्सर खबर। आज के युवा कलम से कम असलहों से ज्यादा दोस्ती करने लगे हैं। ऐसे ही तीन युवकों को ईटाढ़ी थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 9 जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आज सोमवार को तीनों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार नारायणपुर पुल से तीन युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा। यह सभी नारायणपुर गांव के ही निवासी हैं।
चन्दन कुमार सिंह के पास से स्वचालित पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस, राजेश कुमार सिंह के पास एक मैगजीन व तीन कारतूस एवं एवं अशोक कुमार सिंह के पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस मिले। गौरतलब हो कि पूर्व में पुल पर ही एजेंटी वसूलने वाले अखिलेश सिंह को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारी थी। उसी परिवार के ये युवक बताए जा रहे हैं। लोगो का कहना है कि एजेंटी वसूली करने के लिये अपनी सुरक्षा के लिए ये लोग अवैध हथियार अपने पास रखते थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दौड़ा कर दबोच लिया।