बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्राथमिक शिक्षा वर्ग आयोजित किया गया है। आज सोमवार को कोरानसराय के कपिलदेव तिवारी बलिका उच्च विद्यालय में इसका शुभारंभ हुआ। जिला संघचालक रामवकिल राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने के लिए व्यक्ति का निर्माण आवश्यक है। भारत की दशा और दिशा बदलने के लिये दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। इसी रास्ते से इस राष्ट्र को परम वैभव तक पंहुचाया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति -व्यक्ति के अंदर देशभक्ति का भाव जगाकर समाज व राष्ट्र की व्यवस्था बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।
संघ की पद्धति पर प्रकाश डालते हुए श्री राय ने कहा कि दिन प्रतिदिन चलने वाली शाखा के माध्यम से अनुशासन, देशभक्ति, त्याग जैसे मूल्यों को व्यक्ति के अंदर उतारा जाता है। वैसे ही स्वयंसेवकों को कार्यकर्ता बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाते हैं। जिला कार्यवाह बिमल कुमार सिंह ने बताया कि यह वर्ग 1 अप्रैल तक चलेगा। कार्यकर्ता निर्माण के पहले स्तर का प्रशिक्षण प्रत्येक वर्ष जिला में आयोजित किया जाता है। जिसमें समाज और देश की चुनौतियों से निबटने के लिए शारीरिक, बौद्धिक और चारित्रिक दक्षता को बढ़ाया जाता है। इसमें पूरे जिले से स्वयंसेवक उपस्थित हैं। वर्ग के व्यवस्था प्रमुख के रूप में हृदयानंद पांडेय, पुष्पेंद्र पांडेय, वर्ग कार्यवाह वीरेंद्र जी, मुख्य शिक्षक अविनाश हैं। वर्ग की व्यवस्था में शिवनारायण सिंह, राघवेंद्र तिवारी, दीपनारायण राय, शक्ति, श्रीमन्ननारायण दुबे, रजनीकांत, गौरव, राहुल,अश्विनी, विकल्प, शिवम, अंकित ,नीलमणि, अनूप, जगनारायण तिवारी, धर्मेंद्र, प्रदीप, राजन तिवारी, सुमित शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।