बक्सर खबर। वाराणसी के छात्र नेता गौरव सिंह की हत्या में वांछित बक्सर का युवा अपराधी सन्नी वाराणसी में गिरफ्तार हो गया है। सूचना के अनुसार शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसके बाद घायल सन्नी उर्फ रुपेश वर्मा गिरफ्तार कर लिया गया। उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार लंका थानाध्यक्ष भरत भूषण तिवारी को सूचना मिली। गौरव हत्याकांड का आरोपी मलहिया बाइपास की तरफ बाइक से जा रहा है। पुलिस ने दो तरफ से घेरा डाला। टोल प्लाजा की तरफ से उसे दबोचने पहुंचे संकटमोचन चौकी प्रभारी इश्वर दयाल दुबे ने उसे रोकना चाहा। तभी अपराधियों ने गोली चला दी। दोनों तरफ से क्रास फायरिंग हुई। जिसमें सन्नी को पैर में तथा चौकी प्रभारी की बांह में गोली लगी। वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने सन्नी को देशी पिस्तौल और कुछ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जो बाइक वे इस्तेमाल कर रहे थे। वह भी लूट की थी।
रावण और प्रोफेसर के नाम से छित्तुपुर में रह रहे थे अपराधी
बक्सर खबर। वाराणसी से प्राप्त सूचना के अनुसार सन्नी का नाम वहां प्रोफेसर था। वह बक्सर के मुनीम चौक इलाका का रहने वाला है। उसका दूसरा साथी राजा दुबे उर्फ रावण ईटाढ़ी थाना के सिकटौन्हा गांव का निवासी है। 2 अप्रैल को इन लोगों ने छात्र नेता गौरव सिंह की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार इनके उपर 25-25 हजार रुपये का इनमा घोषित था। लठुराबीर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद घायल सन्नी को उपचार के लिए रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दोखिल कराया गया है। पाठकों को यहां बता दें कि कुछ दिन इसी सप्ताह वाराणसी की पुलिस ने दबिश बनाने के लिए सन्नी के भाई को हिरासत में लिया था।