बक्सर खबर। युवा नेता व सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने कहा कि यह समय राजनीतिक आरोप लगाने का नहीं। सच तो यह है कि सभी को बगैर प्रलोभन व जाति-धर्म की परवाह किए बगैर निष्पक्ष मतदान करना चाहिए। बातें विकास की होनी चाहिए। लोगों को मुद्दे से बहकाना तो गंदी राजनीति है। आज जो देश की जरुरत है। उसके हिसाब से अथवा बक्सर की आवश्यकता के हिसाब से भाजपा के पक्ष में लोगों को मतदान करना चाहिए। हो सकता है मेरे विचार से बहुत लोग सहमत नहीं हों। लेकिन अगर पिछले 15 वर्ष की बात हो। जो तीन सांसद का कार्यकाल रहा है। इसमें बक्सर के लिए क्या हुआ। इन पांच वर्षो में बक्सर को विश्व स्तरीय स्टेशन का दर्जा, चौसा में थर्मल पावर को मंजूरी और शिलान्यास, डुमरांव में मेडीकल कालेज का चयन, इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का प्रस्ताव, चौसा में ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू, जिले में कई वेलनेस सेंटर, सिमरी में नए अस्पताल का भवन, सिमरी के आशा पडऱी -गंगौली पथ का जिर्णोद्धार जैसे काम हुए हैं।
ऐसी स्थिति में अगर विकास की प्रकिया को जारी रखना है तो भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे की जीत यहां के लिए जरुरी है। मैं पिछले कई वर्षो से केशोपुर जल शोध संस्थान के निर्माण के लिए पटना से दिल्ली तक गया हूं। इस कार्य में भी उन्होंने मुझे बहुत सहयोग किया। इतना ही नहीं उन्होंने ब्रह्मपुर प्रखंड के कई आर्सेनिक प्रभावित गांवों में केन्द्रीय योजना के शुद्ध पेयजल आपूर्ति की स्कीम को मंजूरी दिलाई। जिसका आवंटन भी प्राप्त हो गया है। कार्य पीएचडी के द्वारा कराया जाना है। एक दो पंचायत में भूमि पूजन हो चुका है। लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण काम नहीं लग पा रहा है। जिसका सच आम आम लोगों को जल्द ही देखने को मिलेगा।
बक्सर में कोई बिकाश नही किये चैबे जी