और मजबूत हुई जनतांत्रिक विकास पार्टी, कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

0
551

अनिल कुमार ने कहा, सांसद चुनें, चुनावी मेढ़क नहीं
बक्सर खबर। जनतांत्रिक विकास पार्टी आज शुक्रवार को और मजबूत हुई। जिले के कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार ने आज उन सभी का स्वागत पार्टी कार्यालय में किया गया। पार्टी द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार सोनू यादव प्रमुख (इटाढी प्रखंड), हरेंद्र यादव सरपंच (बड़कागांव), कमलेश चौधरी, पप्पु सरपंच (बरूना), प्रभु यादव पूर्व बीडिसी राजपुर पंचायत (दिनारा प्रखंड), कमल यादव, जयमंगल चौधरी, मंसूर इदृषी, फुलेंद्र चौधरी, गोल्डन यादव, सरोज यादव समेत कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। अनिल कुमार ने सबों का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान अनिल कुमार ने कहा कि जनतांत्रिक विकास पार्टी की स्थापना हमने सत्ता की लालसा के लिए नहीं सेवा के लिए की थी।

यही वजह है कि पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार कारवां बनता जा रहा है। इससे और कर्मठ लोगों के आने से दल मजबूत हुआ है। हम आशा करते हैं कि सभी पार्टी की नीतियों के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। इसके अलावा कुमार ने बक्सर संसदीय क्षेत्र के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि बक्सर को विकास और बदलाव की जरूरत है। बक्सर ने चुनावी मेढ़क जैसे नेता और सामंती मानसिकता वाले लोगों को देखा, लेकिन अब एक मौका विकास के लिए बक्सर के अपने बेटे व भाई को दें। मैं वादा करता हूं कि बक्सर लोकसभा की तस्वीर बदलेगी। जनसंपर्क के दौरान मोहन गुप्ता, डॉ रामराज भारती, जयेन्द्र प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, बीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुविदार दास, मोहन राम, रामाधार राम, राजा यादव, रमेश राम, बैजनाथ राम, सुकर राम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here