-मुख्य आरोपी राहुल उर्फ बंटी यादव का लंबा है आपराधिक इतिहास
बक्सर खबर। पुलिस ने बैंक मैनेजर की लूटी गई कार बरामद कर ली है। इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी राहुल उर्फ बंटी यादव को पुलिस ने गोलंबर के पास कार के साथ गिरफ्तार किया। यह जानकारी आज एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस आरोप में कुल सात लोगों को पकड़ा गया है। बंटी नगर के मुसाफिरगंज का निवासी है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास है। इनके पास से चोरी का फोन भी मिला है।
एसपी ने बताया कि इसके लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। बैंक मैनेजर अभिषेक रंजन के साथ यह घटना ईटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास 4 मई की रात हुई थी। अपराधियों ने उन्हें पूरी रात बंधक बनाया था। इस आरोप में बंटी के अलावा अमित कुमार श्रीवास्तव नई बाजार, गोविन्द कुमार उर्फ धोनी यादव बिझौरा, थाना ईटाढ़ी, चंदन कुमार यादव ग्राम प्रधानपुर, थाना रसड़ा, जिला बलियां, श्रवण कुमार पांडेय ग्राम पांडेयपुर, थाना ब्रह्मपुर, प्रशांत कुमार चौबे शिवपुर, नगर थाना। प्रेम प्रकाश चौबे मित्रलोक कालोनी, थाना मुफस्सिल की संलिप्तता पाई गयी है। एसपी ने बताया अपराधियों में राहुल और अमित कुमार श्रीवास्तव पेशेवर अपराधी हैं। इनकी गिरफ्तारी में सदर डीएसपी सतीश कुमार, नगर कोतवाल अविनाश कुमार, असलमशेर अंसारी, राजेश कुमार चौधरी, मुफस्सिल के थानेदार राजेश कुमार चौधरी और राजेश मलाकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।