बक्सर खबर। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 से प्रारंभ हो रही है। हालांकि अभी 24 मई तक परीक्षा फॉर्म भरा जाना है। वही लेट फाइल के साथ 25 मई तक। ऐसे में कब छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने 17 मई को इसका प्रोग्राम जारी कर दिया था। सूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में ग्रुप ए और डी के छात्र शामिल होंगे। दूसरी पाली में ग्रुप बी और सी के छात्र परीक्षा देंगे। पहली पाली का समय सुबह 10 से 1 बजे एवं दूसरी पाली का समय दोपहर 2 से 5 बजे का है। ग्रुप ए में विज्ञान एवं डी में कम्प्यूटर स्नातक के छात्र हैं।
वही एम भी कॉलेज छात्रसंघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह ने कहा ही विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कोरम पूरा करने में लगा है। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कम से कम 20 दिनों का समय छात्रों को मिलना चाहिए। अभी तक बीए पार्ट 2 का मार्कशीट भी छात्रों को नहीं मिला। ऐसे में कटअप लिस्ट के माध्यम से फॉर्म भरवाया जा रहा है। जो छात्र पार्ट टू में प्रमोटेड होंगे। उन्हें तो मौका ही नहीं मिलेगा। इस परीक्षा में शामिल होने का। ऐसे में उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। इस लिए विश्वविद्यालय को इस व्यवस्था पर एक बार पुन: विचार करना चाहिए।
Kya ye sch hai ???