ई रिक्शा संघ के साथ ट्रैफिक इंजार्च ने की बैठक

0
275

बक्सर खबर। शहर में ई रिक्शा के प्रवेश को लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं और ई रिक्शा चालकों की बैठक सम्पन हुई। जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज अंगद यादव यादव भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने बक्सर खबर को बताया कि शहरवासियों को हो रही समस्याओं से ट्रैफिक इंचार्ज को अवगत कराया गया। इस चिलचिलाती धूप में आम राहगीरों को ई रिक्शा न चलने के कारण कितनी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आग्रह किया गया कि कुछ ही संख्या में ई रिक्शा एक साइड से शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। ट्रैफिक इंचार्ज ने व्याप्त समस्याओं को स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर उच्च पदाधिकारियों से बात कर कुछ समाधान अवश्य निकाला जाएगा।

आज की मीटिंग में ये तय हुआ कि प्रशासन यदि इस समस्या का उचित हल नहीं निकाल पाता है तो पूर्ण नो एंट्री के लिए आंदोलन होगा जिसमें माँग होगी कि कोई भी निजी गाड़ी शहर में न प्रवेश हो। चाहे गाड़ी किसी अधिकारी की ही क्यों न हो । बैठक में कही गई यह बात से स्पष्ट हो जाता है कि यह बैठक यात्रियों के हित के लिए नहीं ई रिक्शा चालक के लाभ को देखते हुए की जा रही है। नहीं तो किसी वाहन को नहीं जाने देने की बात बैसामाजिक संगठन नहीं करते। बहरहाल बैठक में अध्यक्ष श्याम जी वर्मा, राकेश राही, पप्पू जायसवाल, जितेंद्र ठाकुर, विकाश कुमार, सोनू वर्मा, मोनू यादव, अनिल, दिलीप , गोपाल, उमेश कुमार, लखन जी समेत कई ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here