बक्सर खबर। डुमरांव में कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने वाले एक विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के अनुसार पिछले माह फोन से रंगदारी की मांग हुई थी। जिस नंबर का प्रयोग इस कार्य में हुआ था। उसे ट्रेस करने पर पता चला था कि उसने कोरानसराय चौक से फोन किया गया था। उस नंबर का लोकेशन पिछले कुछ दिन से नहीं मिल रहा था। जब वह नंबर दोबारा ट्रेस हुआ तो पता चला ऐसा करने वाला विनोद यादव पुत्र रामजी यादव है।
वैसे तो वह मूल रुप से आरा जिला के थाना तीयर, ग्राम अंधारीबाग का निवासी हैं। पुलिस ने उसे मुरार से दबोचा। पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है। उसकी ससुराल मुरार थाना के मुरार में है। वह डुमरांव के कुख्यात अपराधी चंदन गुप्ता के गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ताकि चंदन का कुछ सुराग हाथ लग सके। पिछले चौबीस घंटे के दौरान चंदन से जुडे कई लोगों के यहां छापामारी हो चुकी है।