बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद की मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। आज गुरुवार को 11 पार्षदों ने मुख्य पार्षद के नाम से अविश्वास प्रस्ताव नगर परिषद अधिकारी को सौंपा। हालाकि आवेदन में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात कही गई है। लेकिन, कार्यालय में मुख्य पार्षद के नहीं होने के कारण नप पदाधिकारी सुजीत कुमार को यह आवेदन सौंपा गया। इसके बाद अविश्वास लाने वाले पार्षद कार्यालय से बाहर आए।
वहां मुख्य पार्षद विभा मिश्रा के पति से उन लोगों की जमकर झड़प हुई। वे आवेदन लेने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि जब आवेदन नप पदाधिकारी को दिया जा चुका है तो उसे मुख्य पार्षद क्यों लें। पहले ही आप लोगों को आवेदन उनको सौंपाना चाहिए था। सूचना के अनुसार मुख्य पार्षद विभा मिश्रा और उप मुख्य पार्षद उषा देवी के उपर पांच से अधिक आरोप विपक्ष ने लगाए हैं। विरोध करने वालों में ब्रह्माठाकुर, भागमनी देवी, आशा देवी, हवोदेजा खातुन, कुसुम, अफसाना खातून, इन्द्रासनी देवी, रामाशंकर राय, शिव कुमारी, मंजू देवी, अरविंद कुमार शर्मा का नाम शामिल है।