सरकारी जमीन पर लगा रहे थे झोपड़ी रोका तो पुलिस बल पर हमला

0
486

बक्सर खबर: सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे के नियत से दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना कि सूचना मिलते है एसआई समृति कुमारी मौके पर दलबल के साथ पहुंची। जहां उनपर दोनों पक्षों ने हमला कर दिया। हलांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए को दबोच लिया। मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला का है। जहां रामनाथ गोड की पत्नी प्रभावती देवी व स्वर्गीय मुरली गोड की पत्नी उर्मीला देवी के बीच हुई।

सूत्रों कि मानें तो प्रभावती देवी सरकारी जमीन के टुकड़े पर झोपड़ी डालकर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसका विरोध उर्मीला देवी व उसके परिजनों ने किया। जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए मारपीट होने लगी। घटना कि सूचना मिलते डुमरांव थानाध्यक्ष शिव नरायण राम ने स्मृति कुमारी को दलबल के साथ भेजा। जहां दोनों पक्षों ने उनपर हमला कर दिया। हलांकि कोई चोटिल नही हुआ। मौका को भापते हुए पुलिस ने सुरज कुमार व टेंगर कुमार को हिरासत में ले लिया। एसआई स्मृति कुमारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दोनों पक्ष भीड़े जब पुलिस पहुंची तो हाथापाई करने लगे। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here