बक्सर खबर: डुमरांव अनुमंडल पुलिस अपराधियों के साथ आर-पार की स्थिति में आ गई है। जिसके तहत रविवार को अपराधियों के मनोबल तोड़ने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में ताबतोड़ कुर्की बम का प्रयोग किया। जिसमें वर्ष 2018 के सबसे चर्चित हत्याकांड डुमरांव के मुर्गी व्यवसायी दिनेश सिंह हत्याकांड के शुटर की भूमिका निभाने वाले अद्यौगिक थाना क्षेत्र के अमित सिंह के घर का कुर्की किया गया।
इसके बाद सोनवर्षा ओपी में अशोक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ब्रह्मचारी दूबे के घर का कुर्की किया गया। इसके अलावे नावानगर थाना क्षेत्र के गोबिनापुर में शिक्षिका के पति हत्याकांड में आरोपी बबुआन सिंह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में कुर्की के लिए पुलिस दलबल के साथ पहुंची और दरवाजे तोड़ने का प्रयास शुरू ही किया था कि वह पटना जिले के बिहटा थाना में जाकर सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही पुलिस कुख्यात चंदन गुप्ता के घर कसिंया में भी अगले कुछ घंटों में कुर्की करेगी। कुर्की के दौरान पुलिस ने लाखों रूपए का अपराधियों का नुकसान पहुंचाया। पुलिस का यह रौद्र रूप देख फरारी अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि डुमरांव दिनेश श्रीवास्तव हत्याकांड के शुटर कोठियां निवासी अमित सिंह के घर की कुर्की की गई है। इसके अलावे तीन और हत्याकांड के आरोपियों का किया गया है। अमित पर धनजी सिंह हत्याकांड, दिनेश श्रीवास्तव हत्याकांड मझरियां में फाइटर पर गोलीबारी समेत कई चर्चित मामले दर्ज है।