विकास और श्रम आयुक्त ने लिया विकास योजनाओं का जायजा

0
268

बक्सर खबर। राज्य के विकास आयुक्त सुभाष शर्मा और श्रम आयुक्त गोपाल कुमार ने आज गुरुवार को जिले का दौरा किया। जिले के प्रशानिक अधिकारियों के साथ वे योजनाओं का अवलोकन करने गांवों तक गए। तदुपरांत पांडे पट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और एएनएम और आशा से अनेक जानकारियां प्राप्त की। महदह में जल संरक्षण के दो तालाबों को देखा और लक्ष्मीपुर में मछली पालन के दो तालाबों और किसानों से उनके बारे में जानकारी प्राप्त की ।

गेरुआ बांध इटाढ़ी प्रखंड में पॉलीहाउस और नल जल योजना का भी निरीक्षण किया और पॉलीहाउस संचालन कर रहे किसान संतोष पांडे को कुछ टिप्स भी दिएI उन्हें ट्रेनिंग करने की सलाह दी तदुपरांत अहिरोली में नल जल योजना का निरीक्षण किया और चुरामनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना से बन रहे आवास का निरीक्षण किया । मौके पर साथ में श्रम आयुक्त ,जिला अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ,उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार,अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर और विकास पदाधिकारी इटाढी मौजूद थे। यह जानकारी निरीक्षण में साथ रहे सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here