बारिश के बाद डायरिया का प्रकोप, मिले नौ मरीज

0
194

बक्सर खबर। लगातार बारिश के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है। ऐसी स्थिति में मौसमी बीमारियों का कहर सामने आने लगा है। रविवार को डायरिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की निंद टूटी है। डुमरांव प्रखंड के नाजीरगंज गांव से कुल नौ लोग उपचार के लिए अनुमंडीलय अस्पताल पहुंचे। इन सभी को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत थी। उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया। जो गंभीर हालत में थे। उन्हें बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार जो अस्पताल में दाखिल हुए थे उनमें शांति देवी (70), आजाद कुमार (12), लालसा देवी (20), ओमप्रकाश (54), राकेश (44), दीपक (24), मुकेश (28), अवम (8)। इस संदर्भ में पूछने पर डुमरांव अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा मौसम में हुए बदलाव के कारण ऐसा होता है। लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसी स्थिति में एहतियात बहुत जरुरी है। साफ-सफाई पर लोगों को ध्यान देना चाहिए। बासी खाना नहीं खाना चाहिए। साथ ही स्वच्छ जल का ही उपयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here