सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपा रखी थी एक करोड़ की शराब

0
1238

– डुमरांव पुलिस को मिली सफलता,
बक्सर खबर। शराब की तस्करी करने वाले लोग तरह तरह की युक्ति अपना रहे हैं। गुरुवार की रात सीमेंट लदे ट्रक से तस्करी की सूचना मिली। डुमराव के डीएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर रात 1:00 सड़क पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। उस तरफ बढ़ रहे ट्रक चालक ने जब पुलिस को सड़क पर देखा तो गाड़ी छोड़ फरार हो गया। जहां चेकिंग चल रही थी उससे काफी दूर पर ट्रक अंधेरे में था। दूसरे वाहन वहां से गुजरे तो लावारिस हालत में खड़े ट्रक को पुलिस ने देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी शुरू की। सीमेंट की बोरियां हटाने पर नीचे शराब की 845 पेटियां रखी मिली।

इस संबंध में पूछने पर डुमराव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश की निर्मित है। इनकी कुल संख्या 40560 बोतल है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹7400000 लाख रुपए है। शराब कहां से चली थी और उसे कहां ले जाया जा रहा था। यह पता लगाने में पुलिस जुटी है। डीएसपी ने बताया एनएच 120 पर शराब से लदा ट्रक परमडीह पुल के पास बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here