बक्सर खबर। ईटाढ़ी प्रखंड के बड़कागाँव में एनवाईके बक्सर द्वारा चलाये जा रहे “स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप कार्यक्रम ‘के अंतिम दिन युवाओं ने अनुसूचित जाती के लिये बने सामुदायिक भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर टीमलीडर बाल गोविन्द के नेतृत्व मे युवाओं द्वारा परिसर में पीपल का पौधा लगाया गया। इसकी जानकारी देते हुए पाठक ने बताया कि स्वच्छता एवं पेय जल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर
एनवाईके द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप कार्यकम के तहत मेरी टीम द्वारा 24 जुलाई से शुरू किये गये स्वच्छता जागरूकता के अंतिम दिन आज उच्च विद्यालय, बड़कागाँव के विद्यार्थियों को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी गई l तत्पश्चात सामुदायिक भवन (अनु जा )परिसर में जाकर वृक्षारोपण कर इन्टर्नशिप का समापन किया गया। इस अवसर पर जयबिन्द पाठक, विनोद शास्त्री, राजेश कुमार, जयशंकर प्रसाद ‘प्रेमी ‘, अभय पान्डेय, सोनू कुमार, संतोष कुमार इत्यादि उपस्थित थे l