बक्सर खबर। नियोजित शिक्षक सरकार से पुराने शिक्षकों की तरह वेतन की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे पिछले माह पटना में प्रदर्शन कर चुके हैं। जहां उनके साथ पुलिस ने बर्बरता की। इसके खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश है। जिसका प्रभाव आज के धरने के दौरान दिखा। प्रखंड मुख्यालयों पर जमा शिक्षक नेताओं ने कहा कि हमारी लड़ाई अपने हक के लिए है।
जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी। चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आज का धरना सभी प्रखंड मुख्यालयों पर हुआ। राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअवतार पांडेय प्रधान सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ ने की। कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्रा ने किया। इस दौरान उदयनारायण मिश्र, कमलेश राम, विपिन कुमार, जमील, मनोरंजन पांडेय, शिवजी दुबे, सिंकदर सिंह, प्रियव्रत पांडेय, कृष्ण बिहारी सिंह, राजेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, राजबहादुर, पंकज भारद्वाज, विजय लाल, हरेन्द्र सिंह, हरेराम सिंह, विमलेश भारती, मुनी कुमारी, कामिनी, पूनम कुमारी, धर्मशीला देवी, उषा देवी, रागिनी श्रीवास्तव, इसरार अहमद, गुंजन आदि शामिल रहे।
जितने नियोजित टीचर है सब को जीतनाअवधि था 3 साल का उतना में ही नौकरी से रिटायर कर दिया जाए
जितने नियोजित टीचर है सब को जीतनाअवधि था 3 साल का उतना में ही नौकरी से रिटायर कर दिया जाए