बक्सर खबर। नहर के किनारे जगह-जगह शराब की पेटियां पड़ी थी। देखने वाले पहले तो डरे। फिर जिसको जितना हाथ लगा। लेकर घर की तरफ भाग चला। मजे की बात यह है कि जो अभिभावक कल तक अपने बच्चों को शराब से दूर रहने की सलाह देते थे। भी मुफ्त का माल देखकर लूट में शामिल हो गए। यह वाकया आज मंगलवार तड़के का है। इलाका था बक्सर और रोहतास की सीमा। सूत्रों ने बताया गौरा-साथ लाइन पर रात के वक्त ट्रक से शराब उतारी जा रही थी। ऐसा करते-करते सुबह होने को आ गई। महिलाएं शौच के लिए नहर की तरफ आने लगी। जब तस्करों ने यह देखा तो वे परेशान हो गए।
यह स्थान दिनारा थाना के सुरतापुर गांव से सटा हुआ था। ट्रक लेकर तस्कर वहां से भागे। लेकिन कुछ दूर आगे जाकर लगभग सौ पेटी शराब नहर और चाट में फेंक आगे भागे। कुछ और शराब अभी गाड़ी में शेष थी। जिसे आगे जाकर फेंका। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों को भनक लगी तो लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई। अपने जिले के सिकरौल थाना अंतर्गत गोपपुर गांव के लोगों ने भी इसमें हाथ साफ किया। यह खबर जब रोहतास जिला के दिनारा थाना को लगी। तो पुलिस व उत्पाद विभाग के लोग पहुंचे। लेकिन मौके पर कार्टून के फटे कागज और कांच की कुछ टूटी बोतले मिली। जिसे जहां-तहां फेंक दिया गया। इस संबंध में पूछने पर जिले की पुलिस ने कहा। हमें इसकी कोई सूचना नहीं है।
Sarab bechne walo ki umarkaid ki saja honi chahiye